ladli behna yojana 1st installment लाड़ली बहना योजना के पैसे आ गए !

ladli behna yojana 1st installment : मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनो के लिए आज सौगात आ गई, पात्र लाड़ली बहना योजना खाताधारक महिलाओ के खाते में आज शाम 6 बजे, प्रदेश के मुक्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक-एक हजार रूपये डलवा दिए है।

यानि की लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त (ladli behna yojana 1st installment) आप सभी लाड़ली बहनो के खाते में पहुंच चुकी होंगी। और इसे अब आप उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है।

ladli behna yojana 1st installment लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहले कहाँ की “लाड़ली बहनों को मेरा प्रणाम। आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है क्योंकि आज शाम को ही मैं आपके खाते में लाडली बहना योजना के अंतर्गत ₹1000 डालूंगा। मैं जबलपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पूरे प्रदेश की बहनों से जुडूंगा और बात करूंगा। अपने भाई की बात सुनने जरूर आएं।”

आज शाम 6:00 बजे लाइव सभा से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी पात्र महिलाओ के खाते में 1000/- रुपये की पहली क़िस्त (ladli behna yojana 1st installment) ट्रांसफर की और बहनो का आशीर्वाद माँगा।

ladli bahna yojana ka paisa kab se aayega

कई बहनो का अक्सर सवाल होता था की लाड़ली बहना योजना का पैसा कब आयेंगा (ladli bahna yojana ka paisa kab se aayega) तो अब इंतजार ख़त्म हो गया है। लाड़ली बहनो के खाते में लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त आ चुकी जिसे आप चेक भी कर सकते है और इसे अपने बैंक खाते से निकलकर उपयोग भी कर सकते है।

ladli behna yojana ke paise kaise check kare

तो अब मै आपको तीन ऐसे तरीके बताने जा रहा हूँ जिनसे आप पता कर सकते है की आपके खाते में लाड़ली बहना योजना के पैसे आये या नहीं ?

लाड़ली बहना योजना का पैसा देखने का पहला तरीका – अगर आपको भी लाडली बहना योजना का लाभ मिलना है, तो आपको आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त का मैसेज मिल गया होंगा।

लाड़ली बहना योजना का पैसा देखने का दूसरा तरीका – अगर आपके मोबाइल पर मैसेज नहीं आया है, तो फिर आप किस्त को अपने नजदीकी एटीएम पर जाकर चेक कर सकते हैं। अपने एटीएम कार्ड के जरिए आप अपना बैलेंस चेक करके या मिनी स्टेटमेंट के जरिए किस्त चेक कर सकते हैं। या आपके नंबर पर फ़ोन पे, पेटीएम आदि है तो आप उससे भी बैलेंच चेक कर के अपनी लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त के बारे में जान सकते है।

लाड़ली बहना योजना का पैसा देखने का तीसरा तरीका – अगर आपने अपने बैंक खाते का एटीएम नहीं बनवा रखा है, तो फिर आप अपने बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवाकर भी ये जान सकते है की आपको लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त के पैसे मिले है या नहीं।

लाड़ली बहना योजना के पैसे कब निकाल सकते है ?

आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त यदि आ चुकी तो आप अपनी स्वेछा से कभी भी इन पैसो को निकाल सकते है और अपने उपयोग में ले सकते है। और इन पैसो को आपको वापस भी नहीं करना है। आप इन पैसो को एटीएम, फ़ोन पे, गूगल पे, पेटीएम आदि से भी निकाल सकते है या अपने बैंक की ब्राँच में जाकर भी निकाल सकते है।

यह भी पढ़ें :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *