Ladli Bahna Yojana MP : लाडली बहना योजना के लाभ और पात्रता

मध्यप्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश में निवासरत महिलाओ के लिए “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना” (Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana) शुरू की है। जिसके तहत महिलाओ को 1000/- रुपये प्रति महीने दिए जायेंगे। लेकिन इस मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से क्या लाभ मिलेंगा (Benifits fo ladli bahna yojana), योजना का लाभ किसे मिलेंगा (Eligibility Of Ladli Bahna Yojana) और किसे नहीं मिलेंगा आखरी तारीख क्या है। लाड़ली बहना योजना के लिए आवश्यक उम्र क्या है। आदि सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेंगी।

Ladli Bahana Yojana Kya hai लाड़ली बहना योजना क्या है।

लाड़ली बहाना योजना मध्यप्रदेश की महिलाओ को शसक्त बनाने की दिशा में सरकार का एक कदम है। इससे पहले लाड़ली लक्ष्मी जैसे योजनाओ से महिलाओ को मदद मिल रही है अब सरकार ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) की घोषणा की है। जिसके तहत प्रदेश की सभी वर्ग की महिलाओं को सरकार 1 हजार रुपए महीना देगी। इस हिसाब से महिलाओ को प्रति वर्ष 12 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।

दरअसल प्रदेश की बहनो को आर्थिक रूप से पैसों के लिए परेशान होना पड़ता है। ऐसे में मध्प्रदेश सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के लिए एक बड़ी उपलब्धी देते हुए उन्हे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह बड़ी योजना लेकर आ रहे है। इससे प्रदेश की लाखो बहनो को लाभ मिलेगा और उन्हे अब पैसों के लिए परेशान नही होना पड़ेगा।

लाड़ली बहना योजना के लाभ (Benifits OF Ladli Bahna Yojana MP)

  • महिलाएँ बनेंगी आत्मनिर्भर।
  • प्रति महीने मिलेंगे 1000/- रुपये।
  • एक वर्ष में 12000/- और 5 वर्ष में 60000/- रुपये का मिलेंगा लाभ।
  • DBT के माध्यम से डारेक्ट बैंक खाते में आयेंगे पैसे।
  • सभी धर्म, जाती की महिलाओ को लाभ।
  • किसान सम्मान निधि और पेंशनधारक महिलाओ को भी मिलेंगा लाभ।

Eligibility Of Ladli Bahna Yojana MP लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता की शर्ते

यदि आप मध्यप्रदेश की निवासरत महिला अभ्यार्थी है और आप निम्न शर्तो को पूरा करते है तो आपको लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेंगा।

  • मध्यप्रदेश की स्थाई निवासी हो।
  • ऐसे महिलाएँ पात्र होंगी जिनका विवाह हो गया हो, विधवा हो या तलाक सुदा हो।
  • लाभार्थी की उम्र 23 वर्ष से 60 वर्ष के बिच हो।
  • स्वयं या परिवार के पास 5 एकड़ से कम की जमीन हो।
  • स्वयं या परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख प्रति वर्ष से अधिक न हो।
  • लाभार्थी के पास कोई 4 पहिया वाहन न हो।
  • परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी/सरकारी विभाग में न हो।
  • सरकार की किसी योजना के तहत प्रति महीने एक हजार रुपये से ज्याद की राशि प्राप्त नहीं हो रही हो।

Ladli Behna Yojana Documents In Hindi कागज/दस्तावेज क्या क्या लगेंगे।

  • समग्र आईडी नंबर, आधार ई-केवाईसी के साथ।
  • आधार कार्ड नंबर, बैंक, और मोबाइल नंबर जुड़ा हो।
  • समग्र और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर।
  • स्वयं का बैंक खाता नंबर, DBT सक्रियता के साथ।

Ladli Bahan Yojana MP Details In Hindi लाड़ली बहना योजना की जानकारी हिंदी में।

योजना का नाममुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana)
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
घोषणाकर्तामुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2023-03-15
योजना का उद्येश्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन,उनके स्वास्थ एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते– मध्यप्रदेश में स्थानीय निवासी हों
– विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी
– आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्तिथि में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो
लाभार्थी वर्गसामान्य, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पीडित महिला।
लाभार्थी का प्रकारमहिला, परित्यक्ता, विधवा, तलाकशुदा महिला।
लाभ की श्रेणीवित्तीय सहायता /भत्ता
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन कहाँ करेंकैंप/ ग्राम/ पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से
आवेदन प्रक्रिया कब से शरू होंगी25 मार्च 2023
आवेदन शुल्कनिःशुल्क
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकउपलब्ध नहीं
Ladli bahna yojana ki websitehttp://www.cmladlibahna.mp.gov.in/

CM Ladli Behna Yojana पेंशनभोगियो को भी मिलेंगा लाभ।

यदि आप मध्यप्रदेश की ऐसे महिला है जो लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता रखती है ऐसे में यदि आपको सरकार की किसी योजना के तहत पेंशन मिल रही है और पेंशन की राशि 1000/- से कम है तब भी आप मुख्य्मंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र है।

ऐसे में माना जाये की आपको सरकार की कीसी योजना के तहत 600/- रुपये पेंशन मिल रही है तो सरकार लाड़ली बहना योजना के तहत उसमे 400/- जोड़कर आपको कुल लाभ 1000/- रुपये प्रति महीना का देंगी।

लाड़ली बहना योजना आखिरी तारीख Ladli Behna Yojana Last Date 2023

लाडली बहना योजना की फॉर्म भरने के लिए तारीखे जारी कर दी गई है। लाडली बहन योजना (Ladli Bahna Yojana) के फॉर्म  25 मार्च से भरना शुरू होंगे और 10 जून 2023 से इस योजना के पैसे महिलाओं के बैंक एकाउंट में आना शुरू हो जायेंगे।

  • लाडली बहना योजना की आधिकारिक घोषणा – 5 मार्च 2023
  • लाडली बहना योजना आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ – 25 मार्च 2023
  • लाडली बहना योजना आवेदन की आखिरी तारीख- 30 अप्रैल 2023 तक
  • लाडली बहना योजना अंतिम सूची का प्रकाशन- 1 मई 2023
  • लाडली बहना योजना अंतिम सूची पर दावे एवं आपत्तियां अंतिम तारीख- 15 मई 2023 तक
  • लाडली बहना योजना आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तारीख- 30 मई 2023 तक
  • लाडली बहना योजना का पैसा कब आएगा- 10 जून 2023 से

Age Limit Of Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओ को आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्तिथि में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो, ऐसे महिलाओ को लाभ की पात्रता दी गई है।

किसे नहीं मिलेंगा लाड़ली बहना योजना का लाभ।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 योजना अंतर्गत अपात्रता :-

  • जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग उपक्रम मंडल स्थानीय निकाय में नियमित स्थाई कर्मी संविदा कर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हूं परंतु महान सेवी कर्मी तथा आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी।
  • जो स्वयं भारत सरकार/राज्य सरकार की किसी भी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशी रुपए 1000/- या उससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही है।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद विधायक हो।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड/निगम/मंडल/उपक्रम का अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/संचालक सदस्य हो।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोड़कर) हो।
  • जिनके परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रुप से कुल 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो। (यहां पर परिवार का अर्थ पति-पत्नी एवं आश्रित बच्चों से)
  • जिनके परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) रहे हो।

Ladli Behna Yojana Ka Form Kaise Bhare लाड़ली बहना योजना के लिए फॉर्म कैसे भरे ?

लाड़ली बहन योजना 2023 का फॉर्म कैसे भरना है इसके बारे में हमने फॉर्म भरते एक वीडियो तैयार किया जा जिसमे आपको लाड़ली बहना योजना का फॉर्म कैसे भरना है इसके बारे में जानकारी दी है। (click here)

Ladli Behna Yojana Online Apply

लाड़ली बहन योजना ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए हमें लाड़ली बहन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। सरकार द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जैसे ही योजना का आवेदन शुरू होगा हम आपको Ladli Bahna Yojana Official Website इसी आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।

Ladli Behna Yojana Website
https://www.cmladlibahna.mp.gov.in

Q. लाडली बहना योजना क्या है?

Ans : इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की सभी बहनों को ₹1000 प्रति महीने यानी कि हर साल ₹12000 सीधे उनके बैंक अकाउंट में डाल ले जाएंगे।

Q. लाडली बहना योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?

Ans : मध्यप्रदेश की ऐसे महिलाएँ जिनकी उम्र 23-60 वर्ष के बिच है और उन्हें परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता या सरकारी अधिकारी नहीं है। 5 एकड़ से कम जमीन है और घर पे कोई चार पहिया वाहन नहीं है तो आपको इस योजना लाभ मिलेंगा।

Q. लाडली बहना योजना का पैसा कब मिलेगा ?

Ans : मध्यप्रदेश की सभी बहनों को लाड़ली बहना स्कीम का पैसा 10 जून 2023 से मिलना शुरू हो जायेगा।

Q. क्या अनमैरिड (अविवाहित) भी लाड़ली बहना योजना में फॉर्म भर सकती है?

Ans : नहीं

Q. लाड़ली बहना योजना में महिला की उम्र कितनी होनी चाहिए?

Ans : लाडली बहना योजना करने के लिए उम्र न्यूनतम 23 साल और अधिकतम 60 साल होनी चाहिए।

Q. लाडली बहना में कितने पैसे मिलते हैं?

Ans : लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की सभी बहनो को प्रति महीने ₹1000 मिलेंगे और एक साल में 12 हजार सीधे बैंक अकाउंट में आएंगे।

Q. लाड़ली बहना योजना फॉर्म भरना कब शुरू होंगे?

Ans : योजना 25 मार्च 2023 से शुरू होंगे।

Q. लाड़ली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans : रजिस्ट्रेशन के लिए गांव-गांव में 25 मार्च से फॉर्म भरना शुरू हो जाएंगे।

Q. क्या लाडला भैया योजना भी शुरू होंगी।

Ans. अभी ऐसे कोई घोषणा नहीं की गई है।

Q. क्या पेंशन धारको को भी लाभ मिलेंगा।

Ans. हाँ

Q. क्या किसान सम्मान निधि वालो को लाभ मिलेंगा ?

Ans. हाँ

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको लाड़ली बहना योजना की सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होंगी जैसे Mukhyamantri Ladli Bahna Yojanadocuments in hindi, ladli bahna yojana kya hai, ladli bahna yojana ke labh, Eligibility of ladli bahna yojana, how to apply ladli bahna yojana, Ladli Behna Yojana Online Apply, Ladli Behna Yojana Ka Form Kaise Bhare लाड़ली बहना योजना के लिए फॉर्म कैसे भरे ? Age Limit Of Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana, Ladli Behna Yojana Documents In Hindi कागज/दस्तावेज क्या क्या लगेंगे।

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *