EPF kya hai hindi ईपीएफ क्या है ? पीएफ के फायदे |
दोस्तों सरकार की ओर से संघठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगो के लिए EPF नाम की एक योजना चलाई जाती है। यदि आप किसी ऐसी कंपनी संस्था में कार्यरत है जंहा 20 या 20 से अधिक लोग कार्य करते है तो आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मै आपको पीएफ खाते से सम्बन्धी सभी जानकारी जैसे ईपीएफ क्या है ? (EPF kya hai hindi) पीएफ कितना काटता है (pf kitne percent katta hai) पीएफ कितना मिलता है (PF Kitna Milta hai) ईपीएफ के क्या फायदे है (benefits of PF) जैसे पीएफ से जुडी सभी जरुरी बातो के बारे में जानकारी जानेंगे।
EPF kya hai ईपीएफ़ क्या होता है ?
PF का full form यानी पूरा नाम Provident Fund और ईसे EPF के नाम से भी जानते है. EPF का पूरा नाम Employee Provident Fund है. यह सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसकी देख रेख “कर्मचारी भविष्य निधि” यानि EPFO (Employee Provident Fund Organization) रखता है. इस योजना के अंतर्गत ऐसे कर्मचारी, संस्था, कंपनी आती है जंहा पर 20 या 20 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है।
यदि आप भी किसी संस्था या कंपनी में कार्य कर रहे है तो आपको भी इस योजना का लाभ मिलता होगा। इसके साथ साथ ही इस पीएफ खाते (PF Account) के कई अन्य लाभ है जिनके बारे में हमने आपको निचे जानकारी दी है।
EPF kitne percent katta hai ईपीएफ कितना काटता है।
दोस्तों पीएफ के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों का पीएफ, कर्मचारियों के वेतन (बेसिक + DA) का 12 फीसदी (percent) कटता है। और इतना ही, यानि 12 फीसदी (percent) आपके नियोक्ता यानि की आप जिस कंपनी, संस्था में कार्य कर रहे है उनके द्वारा आपके पीएफ खाते में जमा करवाए जाते है, जो आगे दो हिस्सों में बटता है. नियोक्ता (employer) के द्वारा जमा किये गए 12% पैसे में से 8.33% पैसा “कर्मचारी पेंशन स्कीम” EPS (employee pension scheme) में और बचा हुआ 3.67% पैसा आपके ही EPF (employee provident fund) खाते में जमा होते है।
EPF kitne percent milta hai ईपीएफ़ कितना मिलता है ?
दोस्तों वैसे देखा जाये तो पीएफ का पैसा आपको अपने वेतन से काटे गए पैसे के दोगुना से ज्यादा मिलता है। जैसा की आप जानते है की आपका EPF में खाता है तो आपकी वेतन से 12% पैसे कटते है और इतना ही यानि की 12% आपकी उस कम्पनी या उस नियोक्ता के द्वारा भी जमा किये जाते है जंहा आप कार्य कर रहे है। यानि की अब आपके ईपीएफ खाते में 24% पैसे जमा हो गए है। और इसपर प्रति वर्ष EPFO की और से 8 से 8.50% ब्याज दिया जाता है। इसका मतलब आपको आपके वेतन से काटे गए 12% की जगह 24 से 30% का रिटर्न मिलता है।
एक उदाहरण से समझे तो कर्मचारी की वेतन (बेसिक + डीए) 15000/- रुपये है तो उसका पीएफ में 12% के हिसाब से 1250/- रुपये जमा होता है और इतना ही यानि की 1250/- उसके नियोक्ता द्वारा जमा किया जाता है और जबतक कर्मचारी कार्य करता है तबतक उसके EPF खाते में (पेंशन को छोड़कर) जीतन भी पैसा जमा होता है। उसपर 8.50% (वर्तमान) ब्याज दिया जाता है।
EPF benefits in hindi ईपीएफ के फायदे।
PF के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को “कर्मचारी भविष्य निधि” यानि EPFO (Employee Provident Fund Organization) तरफ से निम्न फायदे दिए जाते है. epf benefits in hindi
EDLI Benefits : PF के अंतर्गत ही आने वाली EDLI (employee deposit linked insurance) योजना के तहत आपके पीएफ खाते पर आपको 6 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस मिलता है। यह योजना है एंप्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) जो पीएफ के साथ ही आपको मिलती है।
EPS Benefits : “कर्मचारी भविष्य निधि” यानि EPFO (Employee Provident Fund Organization) के तहत कर्मचारी को “कर्मचारी पेंशन स्कीम” EPS (employee pension scheme) के तहत कम से कम 1,000/- और अधिक से अधिक 7,500/- रुपये प्रति महीना तक की पेंशन का लाभ दिया जाता है.
PF Interest Rate : आपके पीएफ खाता में जमा पैसे पर आपको बैंको से ज्यादा ब्याज दिया जाता है. वर्तमान में यह ब्याज दर 8.50 फीसदी दिया जा रहा है.
निष्क्रिय खातों पर भी ब्याज : पीएफ खाताधारकों को निष्क्रिय पड़े खातों पर भी ब्याज मिलता है। यानी अगर आपको पीएफ खाता 3 साल से अधिक समय से निष्क्रिय है तो भी आपको ब्याज मिलता रहेगा।
Advance PF : पीएफ से पैसा निकालने में भी अब पहले की तुलना में काफी आसान हो गया है। पीएफ का पैसा आप नौकरी चालू रखते हुए भी घर खरीदने, बनवाने, घर की मर्रमत करवाने, बीमारी, शादी, पढ़ाई के लिए निकाल सकते हैं, जिसे Advance PF कहा जाता है। ऐसी जरुरतों में आप पीएफ की कुल राशि में से 90 प्रतिशत तक पैसे निकाल सकते हैं।
ऑटो पीएफ ट्रांसफर की सुविधा : नए नियमों के तहत नौकरी बदलने पर या कंपनी बदलने पर पीएफ खाता बदलवाने की जरुरत नहीं होगी। अब एक नया फॉर्म-11 प्रस्तुत किया गया है, जिससे आप अपने पुराने पीएफ खाते का पैसा नए पीएफ खाते में केवल एक फॉर्म भर के ट्रांसफर कर सकते है. जो कि फॉर्म 13 की जगह पर काम करता है।
यूएएन (UAN) का फायदा : आधार से लिंक अपने UAN नंबर के जरिए आप अपने सभी पीएफ खातों को लिंक कर सकते हैं। यूएएन नंबर के जरिए आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस मिस्डकॉल नंबर और एसएमएस के माध्यम से पता कर सकते हैं।
EPF Passbook : आप अपने बैंक खाते की तरह पीएफ की भी पासबुक डाउनलोड कर सकते है और पता कर सकते ही की किस महीने आपके पीएफ खाते में कितनी राशि जमा हुई है. ऐसे में आप अपने साथ होने वाले फर्जीवाड़े से भी बच सकते है.
PF Online : PF का पैसा निकालने में आसानी हो गई है अब पीएफ से लगभग सारे काम घर बैठे ऑनलाइन माधयम से कर सकते है. जिससे आपको समय और लागत दोनों की बचत होती है.
E-Nomination – e-nomination की सुविधा का लाभ लेकर आप अपने पीएफ में जमा पैसो के लिए उत्तराधिकारी नियुक्त कर सकते है। यानि की आपके बाद वह पैसा किसका होगा।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको EPF kya hai पीएफ़ क्या होता है ? PF kitne percent katta hai? पीएफ़ कितने फीसदी (percent) कटता है? PF kitne percent milta hai ? पीएफ़ कितने फीसदी (percent) मिलता है ? और साथ ही पीएफ से होने वाले फायदों के बारे में भी पता चल गया होंगा। इसके बाद भी आपके कोई सवाल है तो कमेंट्स करे और पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल हो तो और भी दोस्तों के साथ साँझा करे ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके।
और भी पढ़े :
jeevan shakti yojana मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लांच की जीवन-शक्ति योजना।