jeevan shakti yojana मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लांच की जीवन-शक्ति योजना।
कोरोना माहमारी के मद्देनजर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मंत्रालय भोपाल में जीवन-शक्ति योजना (jeevan shakti yojana) लॉन्च की। इसके अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में महिलाएँ घर-घर मास्क बनाएँगी तथा इसका लाभ कमाएँगी। श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मास्क बनाने के लिए पंजीयन करा चुकी महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि मास्क बनाकर वे न केवल लाभ कमाएँगी बल्कि एक पुण्य कार्य में भागीदारी भी करेंगी। मास्क पहनने से लोगों का जीवन बचेगा। यह मास्क कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकेगा।
जीवन-शक्ति योजना के तहत मास्क बनाने वाली महिलाओ से श्री चौहान की बात हुई.
मुख्यमंत्री ने राबिया खान भोपाल, साइना बी नीमच, वृंदा अहिरवार रायसेन, वर्षा जोशी इंदौर, गरिमा उज्जैन, तथा नूरी गुना से वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के माध्यम से बातचीत की तथा मास्क के निर्माण के संबंध में जानकारी दी। श्री चौहान ने बताया की मास्क सूती कपड़े का बनना है। मास्क बनाने के बाद वे अपने नगरीय निकाय में नोडल अधिकारी के पास अपने बनाए गए मास्क जमा करा देंगी। मास्क जमा कराते ही उनको भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। भुगतान उसी दिन अथवा अगले दिन उनके खाते में प्राप्त हो जाएगा।
jeevan shakti yojana mp registration online number in hindi
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मास्क बनाने की इच्छुक महिलाओं को उनके टेलीफोन अथवा मोबाइल फोन के माध्यम से कॉल सेंटर नंबर 0755-2700800 पर कॉल कर अपना पंजीयन कराना होगा। या आप मध्यप्रदेश सारकर के द्वारा जारी किये गए पोर्टल maskupmp.mp.gov.in जाकर भी अपना ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है. पंजीयन के बाद उन्हें मोबाइल पर ही मास्क बनाने का ऑर्डर मिल जाएगा। एक बार में उन्हें कम से कम 200 मास्क बनाने का आर्डर मिलेगा। मास्क बनाने के बाद वे अपने नगरीय निकाय में नोडल अधिकारी के पास मास्क जमा करा देंगी। मास्क जमा कराते ही उनको भुगतान की कार्रवाई की जाएगी।
जीवन शक्ति योजना में पंजीयन की प्रक्रिया
- सर्व प्रथम यह योजना केवल शहरी क्षेत्र की महिलाओ के लिए ही है।
- योजना में पंजीयन ३ विधियों द्वारा किया जा सकता है
- हेल्पलाइन नंबर की सहायता से।
- ऑनलाइन मोबाइल नंबर के माध्यम से।
- ऑनलाइन आधार नंबर के माधयम से।
- यदि आप हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से पंजीयन करना चाहते है तो आपको हेल्पलाइन दूरभाष क्रं 0755 – 2700800 पर प्रात: 9 से सायं 6 बजे के संपर्क कर जानकारी प्रदान कर पंजीयन सुनिश्चित करे।
- यदि आप मोबाइल नंबर के माधयम से पंजीयन कर रहे है यह सुनिश्चित करे की मोबाइल नंबर आपके पास उपस्थित हो ओटीपी सत्यापित करने हेतु। पंजीयन करने हेतु ओटीपी का सत्यापन आवश्यक है।
- आधार के द्वारा पंजीयन करने पर आधार का मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य है।
- पंजीयन की प्रक्रिया में बैंक खाता का विवरण दर्ज किया जाना अनिवार्य है ।
- पंजीयन के समय मास्क तैयार करने की मासिक क्षमता की प्रविष्टि की जाएगी।
- पंजीयन पूर्ण होने के पश्चात पंजीकृत मोबाइल पर पंजीयन क्रं, पोर्टल का यूजर आई डी तथा पासवर्ड प्राप्त होगा।
- पंजीयन में कठिनाई आने पर हेल्पलाइन दूरभाष क्रं 0755 – 2700800 पर प्रात: 9 से सायं 6 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है।
जीवन शक्ति योजना (jeevan shakti yojana) के अंतर्गत मास्क बनाने पर कितने रुपये मिलेंगे?
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया की जीवन शक्ति योजना (jeevan shakti yojana) के अंतर्गत मास्क बनाने पर महिलाओ को सरकार की ओर से प्रति मास्क उन्हें 11 रुपये की राशि उपलब्ध कराएगी। जिससे शहरी छेत्र की महिलाओ को घर बैठे रोजगार भी मिलेंगा और उनके बनाये गए मास्क से सेवा भी होंगी यह धन लाभ और पुण्य लाभ दोनों कमाने का अवसर है.
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव उद्योग डॉ. राजेश राजौरा और सचिव जनसंपर्क श्री पी. नरहरि भी उपस्थित थे।
jeevan shakti yojana से जुडी प्रमुख बातें।
- jeevan shakti yojana registration number – 0755-2700800
- jeevan shakti yojana registration process – टोलफ्री नंबर 0755-2700800 पर कॉल करके
- जीवन शक्ति योजना ऑनलाइन पोर्टल रजिस्ट्रेशन – maskupmp.mp.gov.in
- शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों द्वारा अपने आधार नं. अथवा मोबाइल नं. द्वारा पोर्टल पर पंजीयन किया जायेगा।
- पंजीयन की प्रक्रिया में बैंक खाता का विवरण दर्ज किया जाना अनिवार्य है।
- पंजीयन के समय मास्क तैयार करने की मासिक क्षमता की प्रविष्टि की जाएगी।
- पंजीयन पूर्ण होने के पश्चात पंजीकृत मोबाइल पर पंजीयन क्रं , पोर्टल का यूजर आई डी तथा पासवर्ड प्राप्त होगा।
- पंजीयन में कठिनाई आने पर हेल्पलाइन दूरभाष क्रं 0755 – 2700800 पर प्रात: 9 से सायं 6 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है।
- जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत कम से कम 200 मास्क बनाने का आर्डर मिलेगा।
- प्रति मास्क 11 रुपये की राशि मिलेंगी।
- जीवन शक्ति जोजना मध्यप्रेश के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में महिलाएँ घर-घर मास्क बनाएँगी।
- मास्क सूती कपड़े का बनना है।
- मास्क बनाने के बाद, नगरीय निकाय में नोडल अधिकारी के पास जमा करवाना होंगा।
2 Comments