Ladli laxmi Yojana क्या है ? लाभ और पात्रता की शर्ते जानिए।
सदियों से आप और हम देखते और सुनते आ रहे है लड़का और लड़की के बिच कितना भेदभाव किया जा रहा है। लड़के को वंशज समझते है वही कुछ लोग लड़कियों को बोझ, कई केश में तो बच्ची को गर्भ में ही मार दिया जाता है। इन्ही सभी समस्याओ को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) की शुरुआत की है जिसके तहत लाभार्थी को 1 लाख 18 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
भारत को सबसे अधिक कन्या भ्रूण हत्या मामलों वाले देशों में गिना जाता है, जो अंततः घटते लिंगानुपात का कारण बनता है।इसका प्रमुख कारण पूरे क्षेत्रों में समाज की नकारात्मक विचारधारा है। जिन्हे बदलने का कार्य लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) जैसी योजनाएँ कर रही है। आज की इस पोस्ट में हम यही जानेंगे की लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है (Ladli Laxmi Yojana kya hai) इस योजना का लाभ कब किसे और कैसे मिलता है।
- मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है। किसे मिलेगा लाभ।
- Ladli Bahna Yojana MP : लाडली बहना योजना के लाभ और पात्रता
लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है (Ladli Laxmi Yojana Kya Hai)
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2007 में लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज के नकारात्मक नज़रिया में बदलाव लाना, लिंग अनुपात में सुधार, शैक्षिक और साथ ही बालिकाओं की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना था। तथा उनके अच्छे भविष्य और बालिकाओं के सर्वागीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई। योजना की सफलता के बाद, अन्य राज्यों ने भी बालिकाओं के उत्थान के लिए इस योजना को अपनाया और लागू किया।
लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के तहत बेटी होते से ही उसकी शिक्षा, स्वास्थय और सादी तक का खर्चा सरकार सवयं देती है। सरकार की ओर से अलग अलग शिक्षा सत्र में मदद और शादी के लिए एकमुश्त 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
ladli laxmi yojana eligibility in hindi लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता।
यदि आप भी लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) का लाभ लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले निम्न पात्रता पर ध्यान देना होगा। यदि आप भी यह पात्रता रखते है तो आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलता है।
- लाभार्थी को मध्यप्रदेश का निवासी होना जरुरी है।
- बालिका का जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद हुआ हो।
- यह लाभ दो लड़कियों को मिलता है, लेकिन अगर दो बहनें जुड़वा है तो तीसरी बेटी को भी इसका लाभ मिलेगा।
- अगर किसी परिवार ने किसी बालिका को गोद लीया है वो भी इस योजना में आवेदन कर सकते है।
- बालिका का स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत होना चाहिए।
- बालिका के माता-पिता आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- लाडली लक्ष्मी योजना में सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लोग अपना नामांकन करा सकते हैं।
- इस योजना के तहत बालिका की शादी 18 वर्ष की आयु तक नहीं होना चाहिए तब ही 21 साल की उम्र के बाद 1 लाख रुपये (एक लाख रुपए) राज्य सरकार द्वारा बेटी के बैंक खाते में स्थानांतरित किये जायेंगे।
- लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए बच्ची के जन्म के पहले वर्ष में ही पंजीयन करवाना चाहिए।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स।
- आवेदन पत्र ladlilaxmi.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र,
- निवास प्रमाण,
- बैंक का नाम, शाखा का नाम, अकाउंट नंबर के साथ आवेदक की पासबुक की कॉपी, आदि।
- माता पिता का पहचान पत्र, आधार कार्ड।
- बच्ची का आधार कार्ड,
- परिवार का राशन कार्ड,
- पासपोर्ट साइज फोटो, बच्ची और माता पिता दोनों के।
- मोबाइल नंबर,
- निवास प्रमाण पत्र, आदि।
मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना क्या है ? जानिए किसे और कैसे मिलेंगा लाभ
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ (Benefits Of Ladli Laxmi yojana)
- योजनांतर्गत बालिका के नाम से शासन की ओर से रूपये 1,18000/- का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
- योजनांतर्गत पंजीकृत बालिका को कक्षा 6 वीं में प्रवेश पर रूपये 2000/- की राशि मिलती है।
- कक्षा 9 वीं में प्रवेश पर रू. 4000/- की राशि मिलती है।
- कक्षा 11 वीं में प्रवेश पर रूपये 6000/- एवं
- कक्षा 12वीं में प्रवेश पर रू. 6000/- छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
- लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के पश्चात् स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में (पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) प्रवेश लेने पर रूपये 25000/- की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाएगी ।
- लाड़ली बालिकाओं की उच्च शिक्षा (स्नातक) हेतु शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा ।
- बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर, कक्षा 12 वी की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह, शासन द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण करने के उपरांत होने पर राशि रुपये एक लाख का अंतिम भुगतान किये जाने का प्रावधान है।
Ladli Laxmi yojana MP Form Kaise bhare
- लाड़ली बहना योजना का ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको अपने नजदीकी आंगनवाड़ी सेंटर जाना होगा।
- आंगनवाड़ी सेंटर से आपको मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का आवेदन फॉर्म देना होगा।
- अब आपको आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरना होगा उसमें सभी दस्तावेजों और उनकी फोटोकॉपी लगाना होगा।
- अब आपको यह फॉर्म उसी आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करना होगा। जहाँ से यह फॉर्म mp govt तक पहुंच जाएँगा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।
- सर्वप्रथम आवेदक को लाड़ली लक्ष्मी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- होम पेज पर आपको “आवेदन पत्र” का ऑप्शन दिखाई देगा। यँहा क्लिक करने पर आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा।
- इस पेज पर आपको “जनसामान्य” का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस एक फॉर्म खुलेंगा जिसमे आपको पूछी गयी सभी जरुरी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा। उसके बाद आपको जानकारी सुरक्षित करे का बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का मुख्य आवेदन पत्र आपके सामने खुल जाएगा। इस आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे –
- बालिका की व्यक्तिगत जानकारी
- परिवार की जानकारी
- टीकाकरण की स्थिति तथा पत्राचार की जानकारी
- दस्तावेजों को अपलोड करना।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपको अंत में एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
- अब आपका ladli lakshmi yojana के लिए online आवेदन हो जायेंगा। अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से आप आपने आवेदन की स्थति भी देख सकते है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए हेल्प लाइन नम्बर
- लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए सरकार द्वारा ला़डली लक्ष्मी योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट जारी की हैं या प्रदेश सरकार की मुख्य वेबसाइट पर जाकर इस योजना के बारे में पता कर सकते है।
- लाड़ली लक्ष्मी योजना से जुडी परेशानी के लिए आप CM हेल्पलाइन नम्बर 181 पर शिकायत दर्ज करवा सकते है।
- अपनी नजदीकिय आंगनवाड़ी केंद्र से भी योजना की अधिक जानकारी ले सकते है।
- Tel : Commissioner: 0755-2550910
- Fax: 0755-2550912
- E-mail: [email protected] पर संपर्क कर भी अधिक जानकारी हासिल कर सकते है।
उम्मीद करता हूँ आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना की सभी जरुरी जानकारी मिल गई होंगी। इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट्स जरूर करे। ऐसे ही अन्य योजनाओ की जानकारी के लिए सरकारि योजना हिंदी की अन्य पोस्ट भी जरूर पड़े –