नौकरी में रखते हुए पीएफ का पैसा कैसे निकाले ? Advance PF Withdrawal
देश के तक़रीबन 6.5 करोड़ पीएफ खाताधारक (EPFO Subscribes) अपनी नौकरी के दौरान भी पीएफ का पैसा (Advance PF Withdrawal) निकाल सकते है। नौकरी के दौरान पीएफ का पैसा निकालने के लिए, पीएफ खाताधारकों को पीएफ फॉर्म 31 (PF Form 31) भरना होता है। जिसे एडवांस पीएफ (Advance PF form 31) भी कहते है।
एडवांस पीएफ निकालने (Advance PF Withdrawal) के लिए कर्मचारियों को कुछ नियमो का पालन करना और एक विशेष प्रक्रिया के तहत फॉर्म 31 (Form 31) भरना होता है। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की पीएफ फॉर्म 31 क्या होता है (What is PF Form 31) एडवांस पीएफ फॉर्म कैसे भरे (how to fill advance pf form 31) और एडवांस पीएफ निकालने के नियम (Advance PF withdrawal rules) क्या-क्या है। और नौकरी में रखते हुए पीएफ का पैसा कैसे निकाल सकते है। Advance PF Withdrawal process online.
Advance PF Form 31 Kya Hai एडवांस पीएफ क्या होता है। What is advance PF
EPFO के सभी खाताधारकों को अलग- अलग तरह के पैसे निकासी (PF Withdrawal) करने के लिए अलग फॉर्म भरने होते है। जैसे पीएफ के पैसे निकालने के लिए (PF Withdrawal Form) फॉर्म 19 (Form-19), पेंशन का पैसा निकालने (Pension Withdrawal Form) फॉर्म 10सी (Form-10C) भरे जाते है। ऐसे ही यदि कोई कर्मचारी नौकरी चालू रखते हुए अपने पीएफ का पैसा निकालना चाहता है यानि की Advance PF Withdrawal करना चाहता है, तो आपको PF Advance Form 31 भरना होता है।
लेकिन यह एडवांस फॉर्म भरकर आप पीएफ का पूरा पैसा नहीं निकाल सकते, इसके लिए आपको पहले पीएफ एडवांस निकासी के नियमो को जानना जरुरी है। की पीएफ के किस पारा के तहत कितना पैसा निकलता है। कितने वर्ष की नौकरी होने पर कितना पैसा निकलता है और एडवांस पीएफ का पैसा कौन, कब और किन स्थतियों में निकाल सकता है।
- EPS 95 (employee pension scheme) kya hai कर्मचारी पेंशन योजना क्या है ?
- E Shram Card Ke Fayde | ई श्रम कार्ड के फायदे | ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
Advance PF Withdrawal Rules In Hindi एडवांस पीएफ निकालने के नियम।
EPFO, अपने मेंबर्स (कर्मचारियों को) अलग-अलग मामलों में, गंभीरता के आधार पर, EPFO खाते में जमा पीएफ बैलेंस का 50% से लेकर 90% तक पैसा एडवांस में निकालने की अनुमति देता है। लेकिन यहाँ आपको ध्यान रखना है की आप केवल EPF खाते में जमा पैसे ही निकाल पाते है। EPS खाते के पैसे नहीं निकाल सकते है। कई मामलो में नियोक्ता के द्वारा जमा पैसे भी नहीं निकाल सकते है तो कई मामलो में EPF खाते के employer और employee दोनों का पैसा निकाल सकते है। मामलों में गंभीरता के आधार पर EPFO आपके खाते में एडवांस पीएफ का पैसा 1 दिन से 21 दिन के भीतर पंहुचा देता है।
एडवांस पीएफ निकालने (Advance PF Withdrawal) में सबसे अच्छी बात यह है की, यह पैसा आपको वापस करने की जरुरत नहीं है। तो आइये जानते है कितनी सर्विस होने पर, किन स्थतियो में आप एडवांस पीएफ के तौर पर कितना पैसा निकाल सकते है।
कोरोना या किसी घातक बीमारी के इलाज के लिए पीएफ एडवांस – ऐसे स्थति में कर्मचारी या परिवार का सदस्य एडवांस पीएफ के लिए दावा कर सकता है। कर्मचारी को पीएफ में जमा पैसे का 75% या पिछले तीन महीने की वेतन में से जो अधिक हो वह मिल सकता है। यह राशि अधिकतम 1 लाख तक हो सकती है। दावा की पुष्टि होने पर पीएफ खाताधारक के खाते में 1 घंटे के भीतर पैसे पहुंच सकते है।
माकन/प्लाट खरीदने के लिए पीएफ एडवांस – यदि कर्मचारी ने 5 वर्ष या उससे अधिक तक पीएफ में अंशदान किया है तो कर्मचारी पिछले 24 महीने की वेतन (बेसिक + डीए) के बराबर एडवांस पैसे निकाल सकता है।
मकान की मरम्मत के लिए एडवांस पीएफ – यदि कर्मचारी ने 5 वर्ष या उससे अधिक तक पीएफ में अंशदान किया है तो कर्मचारी पिछले 12 महीने की वेतन (बेसिक + डीए) के बराबर एडवांस पैसे निकाल सकता है। यहाँ ध्यान रखे आपका मकान निर्माण 5 वर्ष पुराना होना चाहिए।
होम लोन की क़िस्त या ब्याज चुकाने के लिए एडवांस पीएफ – यदि कर्मचारी ने 10 वर्ष या उससे अधिक तक पीएफ में अंशदान किया है तो कर्मचारी पिछले 36 महीने की वेतन (बेसिक + डीए) के बराबर एडवांस पैसे निकाल सकता है।
कर्मचारी 2 महीने से अधिक बेरोजगार रहने पर एडवांस पीएफ – नौकरी शुरू होने के बाद से लेकर, कर्मचारी की बेरोजगारी स्थति तक में EPF खाते में जमा पूरा पैसा निकाल सकते है।
कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया हो और मुकदमा अदालत में हो – नौकरी शुरू होने के बाद से कभी भी, EPF खाते में जमा पैसो का 50% हिस्सा एडवांस पीएफ के रूप में निकाल सकते है।
पिछले 6 महीने से कंपनी बंद होने पर Advance PF – नौकरी शुरू के बाद से, कंपनी के द्वारा जमा पैसो का 100% तक निकाल सकते है।
कर्मचारी के या परिवार के सदस्य के इलाज के लिए – पिछले 6 महीने की बेसिक सैलरी के बराबर।
स्वयं/भाई/बहन/पुत्र/पुत्री की सादी के लिए एडवांस पीएफ – नौकरी की अवधि 7 वर्ष या अधिक हो जाने पर, पीएफ खाते में जमा पैसो का 50% तक एडवांस निकाल सकते है।
शिक्षा के लिए Advance PF Withdrawal – नौकरी की अवधि 7 वर्ष या अधिक हो जाने पर, पीएफ खाते में जमा पैसो का 50% तक एडवांस निकाल सकते है।
विकलांग कर्मचारी को उपकरण खरीदी के लिए – पिछले 6 महीने की बेसिक सैलरी के बराबर।
रिटायरमेंट के 1 वर्ष पूर्व एडवांस पीएफ का पैसा निकालना – 54 साल की उम्र पूरी होने के बाद या रिटायरमेंट के 1 साल पहले, पिछले 6 महीने की बेसिक सैलरी के बराबर पैसे निकाल सकते है।
अन्य कारणों से – अन्य कई छोटे बड़े कारणों के लिए जैसे प्रकृति आपदा, बिमा भरना आदि के लिए भी 50% से 90% तक एडवांस पीएफ निकाला जा सकता है।
PF Withdrawal Documents required In Hindi एडवांस पीएफ का पैसा निकालने के लिये आवश्यक दस्तावेज।
एडवांस पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन (Online) निकालने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज़ (Documents) होने चाहिए।
- PF UAN नंबर और पासवर्ड।
- बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number)
- बैंक पासबुक (बैंक passbook) की फोटो, जिसपर आकउंट नंबर, IFSC कोड और आपका नाम लिखा हो।
- या केंसल किया हुआ चेक बुक (Check book) की फोटो।
- आधार कार्ड से जुड़ा हुआ वही मोबाईल नंबर जो आपके PF Account में जुड़ा हो।
- आपने अपने पीएफ खाते का ई नॉमिनेशन (PF e Nomination) किया हो।
- आपके पीएफ खाते की KYC की हुई हो।
Advance PF Withdrawal Process Online in Hindi एडवांस पीएफ कैसे निकाले।
- सबसे पहले EPFO की ऑफिसल वेबसाइट के मेंबर पेज पर जाये, जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे – epfo member home
- अब अपना 12 अंको का UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर साइन इन करे।
- अब ऊपर Online Services मेनू बार में से Clime From 19, 10C and 10D वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब एक नया पेज आपके सामने खुलेंगा। जिसमे आपको अपना बैंक आकउंट नंबर लिखना है। और verify बटन पर क्लिक करना है।
- अब एक पॉपअप विण्डो खुलेंगा, जिसमे पूछा जायेंगे की क्या आपने सही बैंक खाता दिया है। यहाँ आपको yes बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको निचे एक Process For Online Claim का बटन दिखेंगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेंगा, जिसमे सबसे निचे I Want to Apply For का एक ड्राप डाउन मेनू होगा। जिसमे आपको 3 फॉर्म दिखेंगे। जिसमे से आपको Advance PF Withdrawal (Form 31) सलेक्ट करना है।
- अब select advance para से पैसे निकालने का कारण सेलेक्ट करें। याद रखे रेड कलर में दिख रहे पारा का उपयोग आप नहीं कर सकते आप इसके लिए इलेजिबल नहीं है।
- एडवांस पीएफ के तौर पर कितना पैसा निकालना चाहते है, रकम दर्ज करें।
- अब आपको अपना पूरा एड्रेस (Address) भरना है। यह एड्रेस आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) से देखकर भर सकते है।
- अब आपको अपने बैंक पासबुक (Bank Passbook) या चेक बुक (chequebook) की फोटो अपलोड करनी है। ध्यान दे यह फोटो साफ़सूतरी, स्पस्ट, पढ़ने लायक और JPG या JPEG फॉर्मेट में 100Kb से 500Kb के बिच के साइज़ की होना चाहिए। इसे आप अपने मोबाईल से ही बना सकते है।
- पासबुक या चेकबुक अपलोड करने के बाद, निचे एक छोटा बॉक्स में टिक करेंगे और Get Aadhar OTP पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आयेंगा। उसे निचे के बॉक्स में डालकर Submit बटन पर क्लिक करेंगे। जिससे आपका पीएफ निकासी का फॉर्म सबमिट हो जायेंगा।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ, आपको आज की इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई होंगी आप यह जान चुके होंगे की पीएफ फॉर्म 31 क्या होता है (What is PF Form 31) एडवांस पीएफ फॉर्म कैसे भरे (how to fill advance pf form 31) और एडवांस पीएफ निकालने के नियम (Advance PF withdrawal rules) क्या-क्या है। और नौकरी में रखते हुए पीएफ का पैसा कैसे निकाल सकते है। Advance PF Withdrawal process online आदि सभी के बारे में आपको जानकारी मिल गई होंगी।
यह भी पढ़े :