E Shram Card Ke Fayde | ई श्रम कार्ड के फायदे | ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
E shram card ke fayde in hindi : दोस्तों सरकार की ओर से संघठित क्षेत्र और सरकारी क्षेत्र के लोगो के लिए कई तरह की योजनाए चलती है अब सरकार ने असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले करोडो कामगारों के लिए ई श्रम कार्ड (E Shram card) बनाने की योजना लाई है। और आप e-shram Portal पर खुद से ही रजिस्ट्रेशन कर के E-Shram card बना सकते है। आज हम आपको बताएँगे की ई श्रम कार्ड के क्या फायदे है (E shram card ke fayde in hindi) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (e-Shram Card Apply Online) और ई श्रम कार्ड के बारे में सभी जरुरी जानकारी आपको बताएँगे।
ई श्रम कार्ड क्या है ? e-Shram Card kya hai
ई श्रमिक कार्ड e-Shram Card असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले कामगारों का डाटाबेस होंगा। जिसके माध्यम से सरकार ये तय कर पाएंगी की कितने मजदूर कीस वेशष कार्य को करने वाले है। और क्या क्या स्किल, एजुकेशन उनके पास है। जिनके हिसाब से उनके लिए विभिन्न तरह की सरकारी योजनाए लांच की जाएँगी। अभी सरकार की ओर से ई श्रमिक कार्ड e-Shram Card धारको को 15 से अधिक सरकारी योजनाओ और रोजगार योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है जिसमे आगे और योजनाओ को जोड़ा जायेंगा। इसीलिए कामगारों, असंगठित क्षेत्र के मजदूर जिनके पास EPF या ESIC कार्ड नहीं है, जो सरकारी कर्मचारी नहीं है वह इस कार्ड को CSC या e-shram portal से स्वयं बना सकता है।
ई-श्रम पोर्टल में कौन पंजीकरण कर सकता है? (Eligibility of e-shram card in hindi)
निम्नलिखित शर्तों को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है:
एक असंगठित कामगार।
- जिसकी आयु 16-59 वर्ष के बीच हो।
- EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्त पोषित) का सदस्य न हो।
- कोई भी कामगार जो असंगठित क्षेत्र में एक गृह आधारित-कामगार, स्व-नियोजित कामगार या मजदूरी पाने वाला कामगार है, जिसमें संगठित क्षेत्र का ऐसा कामगार भी शामिल है जो ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है या जो सरकारी कर्मचारी नहीं है,असंगठित कामगार कहलाता है।
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज ? (Documents required for e shram registration?)
- आधार संख्या
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
- IFSC कोड के साथ बैंक खाता नंबर
- स्वयं की बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता व्यवसाय आदि।
नोट: यदि किसी भी श्रमिक के पास उसका आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह अपने नज़दीकी CSC/SSK के या ओमेट्रिक वेरिफिकेशन के द्वारा पंजीकरण करवा सकता है।
related Post :
- मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना क्या है ? जानिए किसे और कैसे मिलेंगा लाभ
- e shram card correction online ई-श्रम कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि कैसे सुधारे
E shram card ke fayde in hindi ई-श्रम कार्ड के लाभ
- आपको एक श्रमिक कार्ड मिलेगा जो आपको सरकार की योजनाओ का लाभ दिलाने में मदद करेंगा।
- e shram कार्ड से – निम्न सामजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ मिलेगा।
- प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना (PM-SYM)
- दुकानदारों, व्यापारियोंऔरस्व-नियोजितव्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) केलिएराष्ट्रीयपेंशनयोजना (NPS Traders)
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY)
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
- अटल पेंशन योजना
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)
- प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G)
- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)- वृद्धावस्था संरक्षण
- आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
- बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS)
- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC)
- हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना (संशोधित) इत्यादि।
- e shram card से आपको निम्न रोजगार योजनाओ का लाभ मिलेगा।
- मनरेगा
- दीन दयाल उपाध्याय– ग्रामीण कौशल्य योजना
- दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
- पीएम स्वनिधि
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम इत्यादि।
- ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी- जब आप अपना ई-श्रम कार्ड बनवाएंगे और बताएँगे कि आपने कहां से काम सीखा. अगर आपने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, तो सरकार आपके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगी, जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी.
- प्रवासी वर्कर्स का डाटा – एक राज्य से दूसरे राज्य में कमाने जा रहे कर्मचारियों का डाटा एकत्रित किया जायेंगा। इससे हिसाब से ही सरकार की ओर से कल्याणकारी काम किए जाएंगे.
- रोजगार में मिलेगी मदद
- पीएम सुरक्षा बीमा योजना का फायदा मिलेगा, जिसके अंतर्गत आपको 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल बीमा भी दिया जाएगा. इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जाएगा.
e-Shram Card Apply Online ई श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ?
दोस्तों आप एक ई श्रम कार्ड (e-Shram Card) बनाना चाहते है तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होंगा।
- E-shram portal पर lजाये। (यहाँ क्लीक करे)
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे अपना आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर डाले और कैप्चा फील करे।
- यदि आप EPFO/ESIC के मेंबर है तो yes करे नहीं तो no पर क्लिक करे।
- अब send OTP पर क्लिक करे।
- अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेंगा।
- अब एक नया पेज खुलेंगा जिसपर OTP भरे और सबमिट करे।
- अब आपको अपना आधार नंबर देना है। टर्म और कंडीशन को स्वीकार कर, send OTP पर क्लिक करना है।
- अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल बार एक OTP जायेगा। जिसे फील कर के validate बटन पर क्लीक करना है।
- अब आपके आधार से जुड़ा सभी डाटा आपका नाम, फोटो आदि आटोमेटिक फील हो जायेंगा। निचे आपको Agree के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब conform and enter other detail पर क्लीक करना है।
- अब आप अपने personal detail के सेक्शन में आ चुके है। जहा आपका मोबाइल नंबर पहले से फील है।
- आपको एक दूसरा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, मैरिटल स्टेटस, अपनी जाती, ब्लड ग्रुप, विकलांगता जैसे ऑप्शन भरने है।
- अब आपको अपना पूरा पता, उस पते पर कितने वर्षो से रह रहे है। यह फील करना है।
- यदि किसी अन्य राज्य में कार्य करने गए है तो माइग्रेंट वर्कर (migrant worker) है तो yes करे, नहीं तो NO पर क्लिक करे। और save and continive पर क्लिक करे।
- अब अपना एजुकेशन फील करे और चाहे तो संबधित डॉक्यूमेंट अपलोड करे या खाली छोड़ दे।
- अपनी मंथली इंकम सलेक्ट करे और save and continive पर क्लिक करे।
- अब आपको अपना वर्क एंड स्किल सलेक्ट करना है।
- अब आपने काम के अनुभव के वर्ष देना है।
- अब आपने जहा से अपना कार्य अनुभव लिया है वो बताना है।
- इसके बाद सरकार की ओर से प्रोवाइड की जाने वाली ट्रैनिग लेना चाहते है तो सलेक्ट करे और save and continive पर क्लिक करे।
- अब अपनी बैंक डिटिअल भरे। save and continive करे।
- अब आपने अबतक जो भी जानकारी दी है। उसकी पूरी डिटियल आ जाती है निचे I understand पर क्लीक करे और सबमिट करे।
- अब आपके आधार लिंक मोबाइल पर फिर से एक OTP आयेंगा, जिसे भरकर Verify करे और conform करे.
- अब e-shram card Download करके प्रिंट निकल सकते है।
उम्मीद है दोस्तों आपको ई श्रम कार्ड के क्या फायदे है (E shram card ke fayde in hindi) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (e-Shram Card Apply Online) और ई श्रम कार्ड के बारे में सभी जरुरी जानकारी जानने को मिल गई होंगी।
यह भी पढ़े :