E shram Card Online Apply ई-श्रम कार्ड क्या है ? कैसे बनाये ?

E shram Card Online Apply : सरकार की ओर से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए ई श्रम कार्ड ऑनलाइन बनाने का विकल्प दिया गया है। यदि आप असंगठति क्षेत्र के कामगार है तो आपको भी आपना ई श्रम कार्ड (e shram card) बना लेना चाहिए। यह ई श्रम कार्ड क्या है (e shram card kya hai) ई श्रम कार्ड कैसे बनाये (e shram card kaise banaye) ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (e shram card apply online) कैसे करे। ई श्रमिक कार्ड के क्या फायदे है। यही सब जानकारी हम आपके साथ साँझा करने जा रहे है।

e Shram Card kya hai ई श्रम कार्ड क्या है ?

ई श्रमिक कार्ड e-Shram Card असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले कामगारों का डाटाबेस होंगा। जिसके माध्यम से सरकार ये तय कर पाएंगी की कितने मजदूर कीस वेशष कार्य को करने वाले है। और क्या क्या स्किल, एजुकेशन उनके पास है। जिनके हिसाब से उनके लिए विभिन्न तरह की सरकारी योजनाए लांच की जाएँगी। वर्तमान में ई-श्रम कार्ड धारको को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ बिमा और 1 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बिमा दिया जा रहा है। इसीलिए कामगारों, असंगठित क्षेत्र के मजदूर जिनके पास EPF या ESIC कार्ड नहीं है, जो सरकारी कर्मचारी नहीं है वह इस कार्ड को CSC सेंटर या e-shram portal से स्वयं बना सकता है। जिसकी प्रक्रिया निचे बताई गई है।

कौन कौन बना सकता है ? ई श्रम कार्ड (Eligibility of e-shram card in hindi)

निम्नलिखित शर्तों को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति ई श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकता है:

  • एक असंगठित कामगार। जिसकी आयु 16-59 वर्ष के बीच हो। (कोई भी कामगार जो असंगठित क्षेत्र में एक गृह आधारित-कामगार, स्व-नियोजित कामगार या मजदूरी पाने वाला कामगार है, जिसमें संगठित क्षेत्र का ऐसा कामगार भी शामिल है जो ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है या जो सरकारी कर्मचारी नहीं है,असंगठित कामगार कहलाता है।)
  • EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्त पोषित) का सदस्य नहीं हो।

यह भी पढ़ें :

ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज? (Documents required for e shram card online registration)

यदि आप e shram card बनना चाहते हो तो आपके पास यह प्रमुख दस्तावेज़ होना जरुरी है :

  • आधार संख्या
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • IFSC कोड के साथ बैंक खाता नंबर
  • स्वयं की बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता व्यवसाय आदि। (नोट: यदि किसी भी श्रमिक के पास उसका आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह अपने नज़दीकी CSC/SSK के या ओमेट्रिक वेरिफिकेशन के द्वारा पंजीकरण करवा सकता है।)

ई श्रम कार्ड के फायदे E shram card benefits

  • आपको एक श्रमिक कार्ड मिलेगा जो आपको सरकार की योजनाओ का लाभ दिलाने में मदद करेंगा।
  • e shram कार्ड से – निम्न सामजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ मिलेगा।
    • प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना (PM-SYM)
    • दुकानदारों, व्यापारियोंऔरस्व-नियोजितव्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) केलिएराष्ट्रीयपेंशनयोजना (NPS Traders)
    • प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY)
    • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
    • अटल पेंशन योजना
    • सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)
    • प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G)
    • राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)- वृद्धावस्था संरक्षण
    • आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
    • बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS)
    • राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC)
    • हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना (संशोधित) इत्यादि।
  • e shram card से आपको निम्न रोजगार योजनाओ का लाभ मिलेगा।
    • मनरेगा
    • दीन दयाल उपाध्याय– ग्रामीण कौशल्य योजना
    • दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
    • पीएम स्वनिधि
    • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
    • प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम इत्यादि।
  • ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी- जब आप अपना ई-श्रम कार्ड बनवाएंगे और बताएँगे कि आपने कहां से काम सीखा. अगर आपने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, तो सरकार आपके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगी, जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी.
  • प्रवासी वर्कर्स का डाटा – एक राज्य से दूसरे राज्य में कमाने जा रहे कर्मचारियों का डाटा एकत्रित किया जायेंगा। इससे हिसाब से ही सरकार की ओर से कल्याणकारी काम किए जाएंगे.
  • रोजगार में मिलेगी मदद
  • पीएम सुरक्षा बीमा योजना का फायदा मिलेगा, जिसके अंतर्गत आपको 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल बीमा भी दिया जाएगा. इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जाएगा.

E shram Card Online Apply ई श्रम कार्ड कैसे बनाये ?

यदि आप अपना ई श्रम कार्ड (e shram card online) बनाना चाहते है तो आपको निम्न स्टेटप्स को फॉलो करना चाहिए।

  1. E-shram portal पर जाये। (यहाँ क्लीक करे)
  2. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे अपना आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर डाले और कैप्चा फील करे
  3. यदि आप EPFO/ESIC के मेंबर है तो yes करे नहीं तो no पर क्लिक करे।
  4. अब send OTP पर क्लिक करे।
  5. अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेंगा। अब एक नया पेज खुलेंगा जिसपर OTP भरे और सबमिट करे।
  6. अब आपको अपना आधार नंबर देना है। टर्म और कंडीशन को स्वीकार कर, send OTP पर क्लिक करना है।
  7. अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल बार एक OTP जायेगा। जिसे फील कर के validate बटन पर क्लीक करना है।
  8. अब आपके आधार से जुड़ा सभी डाटा आपका नाम, फोटो आदि आटोमेटिक फील हो जायेंगा। निचे आपको Agree के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  9. अब conform and enter other detail पर क्लीक करना है।
  10. अब आप अपने personal detail के सेक्शन में आ चुके है। जहा आपका मोबाइल नंबर पहले से फील है।
  11. आपको एक दूसरा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, मैरिटल स्टेटस, अपनी जाती, ब्लड ग्रुप, विकलांगता जैसे ऑप्शन भरने है।
  12. अब आपको अपना पूरा पता, उस पते पर कितने वर्षो से रह रहे है। यह फील करना है।
  13. यदि किसी अन्य राज्य में कार्य करने गए है तो माइग्रेंट वर्कर (migrant worker) है तो yes करे, नहीं तो NO पर क्लिक करे। और save and continive पर क्लिक करे।
  14. अब अपना एजुकेशन फील करे और चाहे तो संबधित डॉक्यूमेंट अपलोड करे या खाली छोड़ दे।
  15. अपनी मंथली इंकम सलेक्ट करे और save and continive पर क्लिक करे।
  16. अब आपको अपना वर्क एंड स्किल सलेक्ट करना है।
  17. अब आपने काम के अनुभव के वर्ष देना है।
  18. अब आपने जहा से अपना कार्य अनुभव लिया है वो बताना है।
  19. इसके बाद सरकार की ओर से प्रोवाइड की जाने वाली ट्रैनिग लेना चाहते है तो सलेक्ट करे और save and continive पर क्लिक करे।
  20. अब अपनी बैंक डिटिअल भरे। save and continive करे।
  21. अब आपने अबतक जो भी जानकारी दी है। उसकी पूरी डिटियल आ जाती है निचे I understand पर क्लीक करे और सबमिट करे
  22. अब आपके आधार लिंक मोबाइल पर फिर से एक OTP आयेंगा, जिसे भरकर Verify करे और conform करे.
  23. अब e-shram card Download करके प्रिंट निकल सकते है।

ई श्रम कार्ड से जुड़े सवाल और जवाब

क्या Taxi Driver E Shram Card के लिए Apply कर सकता है?
जी बिलकुल आप ई श्रम कार्ड के लिए apply कर सकते है।

क्या मोबाइल फ़ोन से E Shram Card के लिए Apply कर सकते है ?
जी हां, आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया के तहत ही आसानी से eshram.gov.in पर जाके अपने मोबाइल फ़ोन से ई श्रम कार्ड बना सकते हो। इसके लिए ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में ओपन करे।

e-shram card apply Online करने में कितना खर्चा आयेंगा।
e-shram card online apply स्वयं से करने के लिए ग्राहक से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यदि आप CSC सेंटर से श्रम कार्ड बना रहे है तो आपको पोर्टल चार्ज देना होगा।

E Shramik Card Kya Hai ?
यह e shramik card असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का एक ID कार्ड है। जिसके अंदर एक वर्कर की व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ उसकी शिक्षा, कौशल और व्यवसाय के बारे में सभी जानकारी होगी। जिससे सरकार इस डेटा (data) की मदद से मजदूरों के लिए सही योजनाए और रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध करा पायेगी।

E Shram Website कोनसी है ?
ई श्रमिक कार्ड आपको E Shram Portal ( eshram.gov.in ) पर जाना होगा।

ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कहाँ से होता है?
यदि आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप खुद ही आवेदन कर सकते है जैसे ऊपर जानकारी दी है। यदि आपका आधार मोबाइल से लिंक नहीं है तो आपको नजदीकिय CSC सेंटर से अपना ई-श्रम कार्ड बनाना होगा।

ई श्रम कार्ड के लिए कौन पात्र हैं?
वह व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में काम करता हो, जिसकी उम्र 16 से 56 वर्ष हो और जिसके पास सरकारी नौकरी, EPF, ESIC खाता नहीं हो. वह व्यक्ति e shramik card के लिए आवेदन कर सकते है।

क्या E Shram Card बनाने के लिए CSC Id जरुरी है ?
नहीं, ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए Common Services Centers (CSC) ID का होना जरुरी नहीं है। आप सीधे ई श्रम पोर्टल की मदद से आवेदन कर सकते है।

ई श्रम कार्ड पंजीकरण कहाँ होगा ?
इसके लिए आप अपने नजदीकी CSC CENTER सेवा केंद्र पर सम्पर्क करें या ऊपर बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से स्वंय e-shram card online apply करे।

क्या प्राइवेट सेक्टर का PF खाताधारक E Shram Card बनवा सकता है ?
नहीं, आप ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर है।

eshram कार्ड कितनी इनकम वाले लोग बना सकते है।
असंगठित कामगार के रूप में ईश्रम पर पंजीकरण के लिए कोई आय मानदंड नहीं हैं। तथापि, वह आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

क्या पंजीयन के बाद बैंक से कोई पैसा कटेंगा।
नहीं। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत लाभों या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा प्रदाय अन्य लाभों की सीधे कामगार के खाते में बाधारहित प्रदायगी सुनिश्चित करने के लिए बैंक विवरण प्राप्त किए जा रहे हैं। आपको जिस योजना का लाभ मिलेंगा यह उसके तहत निर्भर करेंगा।

क्या जनतिथि या आय का प्रमाण देना होंगा ?
अभी जन्म तिथि और आमदनी का प्रमाण देने की कोई आवश्यकता नहीं है।

मेरे आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक नहीं है क्या मै ई श्रम कार्ड अप्लाई कर सकता हूँ ?
जी हाँ आप बायोमट्रिक यानि फिंगरप्रिंट सेवा का प्रयोग कर ई-श्रम कार्ड बना सकते है।

E Shram Card Student Bhi Bana Sakte Hai Kya ?
आप बना सकते हो पर यह स्टूडेंट्स के लिए नहीं है यह असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले वर्कर्स के लिए है।

असंगठित क्षेत्र क्या है ?
असंगठित क्षेत्र में ऐसे प्रतिष्ठान/इकाइयां शामिल हैं जो वस्तुओं/सेवाओं के उत्पादन/बिक्री में लगी हुई हैं और 10 से कम कामगारों को नियोजित करती हैं। ये इकाइयाँ ईएसआईसी और ईपीएफओ के अंतर्गत कवर नहीं हैं।

ई श्रम कार्ड बनाने की Last Date कब तक है ? (e shram card registration last date)
अभी तक इसकी कोई last date जारी नहीं की गई हैं।

E Shram Card Helpline Number क्या है ?
E shram portal के helpline number 14434 है।

क्या फैमिली में सभी मेंबर के ई श्रम कार्ड बना सकते है ?
हाँ

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको ई श्रम कार्ड क्या है (e shram card kya hai) ई श्रम कार्ड कैसे बनाये (e shram card kaise banaye) ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (e shram card apply online) कैसे करे। ई श्रमिक कार्ड के क्या फायदे है। जैसे महत्पूर्ण जानकारी मिल गई होंगी। इससे जुड़े आपके कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स जरूर करे।

यह भी पढ़ें :

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *