Post Office Interest Rates Table Hindi पोस्ट ऑफिस छोटी बचत योजना ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस स्कीम (post office scheme) और छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Scheme) में इन्वेस्ट करने वाले, अपने पैसे लगाने वाले लोगो के लिए प्रति तिमाही इन PPF, सुकन्या समृद्धि योजना, KVP, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम आदि मे ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। लेकिन सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में अक्टुम्बर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान किसी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला किया है.
इसका बतलाब है की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धी योजना (SSY), KVP, और दूसरी छोटी बचत योजनाओं में पैसा लगाले वाले लेागों को ब्याज पहले की दर पर ही मिलता रहेगा. वैसे तो सरकार प्रत्येक तिमाही में अपनी ब्याज दरों में बदलाव करती है। लेकिन इस बार ब्याज दरों को यथावत रखा गया है। इन योजनाओ में सरकार की ग्यारंटी और रिस्क नहीं होने के कारन लोग इनमे निवेश करते है और इन योजनाओ को काफी पसंद करते है।
Related Post :
- PPF Post Office Scheme In Hindi, Public Provident Fund Interest Rate
- Post Office Best Scheme – Post Office Monthly Income Scheme – POMIS
Post Office Interest Rates Table Hindi पोस्ट ऑफिस छोटी बचत योजना ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस छोटी बचत योजना ब्याज दर (Post Office Interest Rates Table Hindi) वर्त्तमान तिमाही अक्टुम्बर-दिसंबर 2021 के लिए इस प्रकार है : –
Schemes | Interest rates |
पोस्ट ऑफिस की बचत योजना पर | 4% ब्याज दर |
1 से 3 साल की जमा पर | 5.5% ब्याज दर |
5 साल के डिपॉजिट पर | 6.7% ब्याज दर |
5 साल के मंथली इनकम अकाउंट पर | 6.6% ब्याज दर |
5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर | 5.8% दर से ब्याज |
5 साल के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) पर | 6.8% |
5 साल की सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम में | 7.4% ब्याज |
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में | 7.1% ब्याज |
किसान विकास पत्र (KVP) पर | 6.9% |
सुकन्या समृद्धी योजना | 7.9% |
इस तरह से Post Office Interest Rates Table Hindi, Small Saving Scheme Interest Rate छोटी बचत योजना ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढे :