PF Withdrawal Form 19 In Hindi ईपीएफ फॉर्म 19 क्या है ? कैसे भरे ?
EPFO यानि की कर्मचारी भविष्य निधि संघठन अपने पीएफ खाताधारकों को, पीएफ का पैसा ऑनलाइन (PF Withdrawal Online) निकालने की सुविधा देता है। ताकि पीएफ खाताधारक घर बैठे ही अपने पीएफ का पूरा पैसा निकाल सके। इसके लिए उन्हें पीएफ फॉर्म 19 (PF Form 19) ऑनलाइन भरना होता है। तब ही वह अपने पीएफ का पैसा ऑनलाइन निकाल पाते है। तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की पीएफ फॉर्म 19 क्या है ? (EPF Form 19 Kya Hai) पीएफ फॉर्म 19 ऑनलाइन कैसे भरे ? (epf form 19 online apply) और पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले (PF Withdrawal Form 19 In Hindi) पीएफ का पैसा ऑनलाइन निकालने के नियम क्या है। ताकि आप अपने पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन आसानी से निकाल सके।
PF Form 19 Kya Hai पीएफ फॉर्म 19 क्या है ?
दोस्तों यदि आप यह सोच रहे होंगे की आखिर यह ईपीएफ फॉर्म 19 क्या होता है (EPF Form 19 kya hai) तो मै आपको बताना चाहूंगा की, पीएफ फॉर्म 19 को पीएफ का पैसा निकालने के लिए उपयोग में लाया जाता है। EPFO के अंतर्गत अलग-अलग कार्य को करने के लिए अलग-अलग फॉर्म का प्रयोग होता है। जिनके सभी के बारे में अलग-अलग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जानकारी दे रखी है।
दोस्तों अब यदि आप form 19 online apply कर के, अपने पीएफ का पैसा निकालना चाहते है। तो आपको बताना चाहता हूँ की ईपीएफ फॉर्म 19 भरने से पहले आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए। क्योकि तभी आप फॉर्म 19 ऑनलाइन भर सकते है।
- आपने कम से कम 2 महीने की नौकरी की हो, EPFO में अपना अंशदान किया हो।
- आपने अपनी नौकरी पूरी तरह से छोड़ दी हो।
- और आपको नौकरी छोड़े हुए कम से कम 2 महीने हो गए हो।
Related Post –
- EPS 95 (employee pension scheme) kya hai कर्मचारी पेंशन योजना क्या है ?
- E Shram Card Ke Fayde | ई श्रम कार्ड के फायदे | ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- EPF kya hai hindi ईपीएफ क्या है ? पीएफ के फायदे |
PF Withdrawal Documents required In Hindi पीएफ का पैसा निकालने के लिये आवश्यक दस्तावेज।
पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन (Online) निकालने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज़ (Documents) होने चाहिए।
- PF UAN नंबर और पासवर्ड।
- बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number)
- बैंक पासबुक (बैंक passbook) की फोटो, जिसपर आकउंट नंबर, IFSC कोड और आपका नाम लिखा हो।
- या केंसल किया हुआ चेक बुक (Check book) की फोटो।
- आधार कार्ड से जुड़ा हुआ वही मोबाईल नंबर जो आपके PF Account में जुड़ा हो।
- आपने अपने पीएफ खाते का ई नॉमिनेशन (PF e Nomination) किया हो।
- आपके पीएफ खाते की KYC की हुई हो।
PF Withdrawal Rules In Hindi पीएफ के पैसे निकालने के नियम।
दोस्तों PF Form 19 online apply करने के लिए, आपको पीएफ के पैसे निकालने के नियम (PF Withdrawal Rules In Hindi) भी जानने जरुरी है। जो निम्न प्रकार है।
- आप एक पीएफ खाताधारक हो तथा आपके पास एक एक्टिव UAN नम्बर हो।
- आपके UAN नंबर से आधार, बैंक, मोबाइल नंबर जुड़े हो, यानि की आपकी EPF KYC कम्प्लीट हो।
- आपका एक ही मोबाइल नंबर आधार-बैंक-UAN से जुड़ा हो।
- आपने अपने पीएफ खाते का ई नॉमिनेशन (PF e Nomination) किया हो।
- आपने कम से कम 2 महीने की नौकरी की हो, EPFO में अपना अंशदान किया हो।
- आपने अपनी नौकरी पूरी तरह से छोड़ दी हो।
- और आपको नौकरी छोड़े हुए कम से कम 2 महीने हो गए हो, और आपके नियोक्ता ने date of exit मेंशन कर दी हो।
PF Withdrawal Form 19 In Hindi पीएफ फॉर्म 19 ऑनलाइन कैसे भरे ?
दोस्तों यदि आपने किसी कंपनी, संस्था में 2 महीने से ज्यादा काम करते हुए अपने पीएफ में पैसे कटवाए है, और अब आपने अपनी नौकरी छोड़ दी है, तो नौकरी छोड़ने के 2 महीने बाद आप निचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करते हुए अपने पीएफ का पैसा निकाल सकते है।
- सबसे पहले EPFO की ऑफिसल वेबसाइट के मेंबर पेज पर जाये, जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे – epfo member home
- अब अपना 12 अंको का UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर साइन इन करे।
- अब ऊपर Online Services मेनू बार में से Clime From 19, 10C and 10D वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब एक नया पेज आपके सामने खुलेंगा। जिसमे आपको अपना बैंक आकउंट नंबर लिखना है। और verify बटन पर क्लिक करना है।
- अब एक पॉपअप विण्डो खुलेंगा, जिसमे पूछा जायेंगे की क्या आपने सही बैंक खाता दिया है। यहाँ आपको yes बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको निचे एक Process For Online Claim का बटन दिखेंगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेंगा, जिसमे सबसे निचे I Want to Apply For का एक ड्राप डाउन मेनू होगा। जिसमे आपको 3 फॉर्म दिखेंगे। जिसमे से आपको Only PF Withdrawal (Form 19) सलेक्ट करना है।
- अब यदि आपकी नौकरी 5 साल से कम की है और आप जो पीएफ का पैसा निकाल रहे है वह 50 हजार से ज्यादा है। तो आपको फॉर्म 15 जी भरना होता है जिससे आपका टीडीएस (TDS) नहीं काटता, और आपका पीएफ का पूरा पैसा आपके बैंक खाते में आता है। यदि आपको फॉर्म TDS From 15g भरने की जरूरत नहीं है, तो इसे नजरअंदार करे और आगे बढ़े।
- अब आपको अपना पूरा एड्रेस (Address) भरना है। यह एड्रेस आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) से देखकर भर सकते है।
- अब आपको अपने बैंक पासबुक (Bank Passbook) या चेक बुक (chequebook) की फोटो अपलोड करनी है। ध्यान दे यह फोटो साफ़सूतरी, स्पस्ट, पढ़ने लायक और JPG या JPEG फॉर्मेट में 100Kb से 500Kb के बिच के साइज़ की होना चाहिए। इसे आप अपने मोबाईल से ही बना सकते है।
- पासबुक या चेकबुक अपलोड करने के बाद, निचे एक छोटा बॉक्स में टिक करेंगे और Get Aadhar OTP पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आयेंगा। उसे निचे के बॉक्स में डालकर Submit बटन पर क्लिक करेंगे। जिससे आपका पीएफ निकासी का फॉर्म सबमिट हो जायेंगा।
- PF Withdrawal Form 19 In Hindi – यहाँ आपको ध्यान देना है की इस प्रकिया से केवल आपका पीएफ का पैसा, जैसे की पीएफ पासबुक (PF Passbook) में दिखाया गया है, वही निकाल सकते है। पेंशन का पैसा निकालने की प्रक्रिया निचे दी गई है।
अपनी अधिक सुविधा के लिए आप यह वीडियो देख सकते है।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ, आपको आज की इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई होंगी आप यह जान चुके होंगे की पीएफ फॉर्म 19 क्या है ? (EPF Form 19 Kya Hai) पीएफ फॉर्म 19 ऑनलाइन कैसे भरे ? (PF Withdrawal Form 19 In Hindi) और पीएफ का पैसा ऑनलाइन निकालने के नियम क्या है। और अब आप आसानी से आपने पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन निकाल सकेंगे। यह पोस्ट आपको उपभोगी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ साँझा करे। और आपके कोई सवाल हो तो कमैंट्स करे। ऐसे ही कर्मचारियों से जुडी जानकारी और सरकारी योजनाओ के लिए हमारे ब्लॉग https://sarkariyojanahindi.com/ पर विजिट करे।
यह भी पढ़े :
[url=https://cheat-lab.com]Best cheat software[/url] – Valorant aimbot, Rust raiding tactics
Hey there, my fellow porn enthusiasts! Are you ready for some mature action? Because this site have is all about the experienced ladies who know how to please. These [url=https://goo.su/NKUgb]mature models[/url] are the epitome of sexy and they’re not afraid to show it. You’ll be blown away by their skills and their ability to make you cum in no time. So sit back, relax, and enjoy the show. This is the kind of site that will make you forget about your problems and just focus on the pleasure. Trust me, you won’t regret it
[url=https://cheat-space.com]Roblox cheats[/url] – Valorant agent tactics, Valorant wallhacks