गाँव में भी उपलब्ध होंगे Small Savings Scheme के खाते, गाँव से ही मिलेंगा लाभ

केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए एक राहत भरा ऐलान किया है अब गाँव में रहने वाली विशाल आबादी भी लघु बचत योजनाओं (Small Savings Scheme) की सुविधा का लाभ अपने गाँव के डाकघर से ही ले पायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में अपने नेटवर्क और डाक संचालन को मजबूती प्रदान करने और गांवों की विशाल जनसंख्या तक लघु बचत योजनाओं (Small Savings Scheme) की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, डाक विभाग (Department of Post) ने अब सभी लघु बचत योजनाओं को विस्तार देकर शाखा डाकघर (Post Office) स्तर तक कर दिया है.

इसका मतलब यह है की अब गाँव में रहने वाले ग्रामीण भी पोस्ट ऑफिस के जरिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), मंथली इनकम स्कीम (MIS), किसान विकास पत्र (KVP),और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) जैसी अन्य स्कीम्स में निवेश कर पाएंगे जिसके लिए उन्हें अभी शहर में स्थित बड़े डाकघरों में आना होता था क्योकि, अभी तक इन स्कीम्स के तहत अकाउंट पोस्ट ऑफिस की शहरी शाखाओं में ही खुलवाया जा सकता था.

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में, 1,31,113 शाखा डाकघर काम कर रहे हैं। पत्र, स्पीड पोस्ट, पार्सल, इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर, ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सुविधाओं के अलावा, इन शाखा डाकघरों के द्वारा अब डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा, सावधि जमा और सुकन्या समृद्धि खाता योजनाएं भी प्रदान की जा रही हैं। भी डाकघर बचत योजनाओं (small savings scheme) को लोगों के घर तक पहुंच प्रदान करके, ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की दिशा में विभाग द्वारा उठाया गया यह एक और महत्वपूर्ण कदम है.

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *