मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना क्या है ? जानिए किसे और कैसे मिलेंगा लाभ

मध्यप्रदेश में कई आदिवासी गांव है। जिसमे जनजाति परिवार के लोग निवास करते है। उनके गावो में कोई उचित सुविधा नहीं होती है। उनको सभी आवश्यकता वाली सामग्री लेने के लिएआस पास के शहरों गावो में जाना होता है। इनको सामग्री लाने जाने के लिए उनके पास कोई साधन नहीं होता है। इनको लाने में इन्हे मुश्किलों का सामना करना होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने “मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना” लागु की है। जिसे Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana के नाम से भी जाना जा रहा है। आइये जानते है इस योजना के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से –

  • मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना क्या है ?
  • मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के लाभ
  • मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के मुख्य बिन्दु
  • मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना क्या है (What is the Chief Minister’s Ration Aapke Dwar Yojana)

मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार (Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana) योजना मध्यप्रदेश सरकार ने उन आदिवासी विकासखंडों की उचित मूल्य दुकानों के, आश्रित ग्रामों के ऐसे पात्र परिवार जिन्हे राशन लेने के लिए दूसरे गावो शहरों में जाना पड़ता है। ऐसे गावो के पात्र परिवारों को उनके गांव घर के द्वार पर उन्हें राशन प्रदान करने की योजना है। आदिवासी विकासखंडो में यह योजना नवंबर 2021 से लागु होगी।

यह भी पढ़े :

मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना की घोषणा (Announcement of MP Ration Aapke Dwar)

मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार की घोषणा 19 अक्टुंबर 2021 को मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी बैठक में की है। जो नवंबर से मध्यप्रदेश के 16 जिलों के 74 आदिवासी बहुल ब्लॉकों के प्रत्येक गांव में गरीब आदिवासी परिवारों के लिए लागु होगी।

मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया। इस योजना से मध्यप्रदेश के 16 जिलों के 74 आदिवसो ब्लॉक में निवासरत लोगो को लाभ दिया जायेंगे। जिन्हे राशन लेने के लिए दूर, दूसरे गांव या शहर आना होता है। अब उन्हें उनके घर पर ही राशन मुहैया कराया जायेंगा।

मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री राशन योजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग (विशेष रूप से विकलांग) और वरिष्ठ नागरिकों, जैसे कमजोर वर्गों जनजाति परिवारों के गांव में उनके घरों के पास राशन सामग्री उपलब्ध कराना है। उन्ह परिवारों को राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े। 16 जिलों के 74 आदिवासी बहुल ब्लॉकों के प्रत्येक गांव में गरीब आदिवासी परिवारों के लिए उचित राशन आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana का लाभ पाने की शर्ते।

  • मध्यप्रदेश के आदिवासी गांव का निवासी होना चाहिये।
  • आदिवासी परिवार का नाम बीपीएल सूची में होना चाहिए।
  • उस परिवार की मुखिया की आय कम होना चहिये।
  • परिवार के पास समग्र आईडी होना चाहिये।
  • आधार कार्ड बना होना चाहिए।

मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के लाभ/फायदे (Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana ke fayde)

  • लाभार्थी को घर पंहुचा राशन मिलेगा।
  • मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के लाभार्थी को राशन (अनाज) लेने दूसरे शहर/गांव नहीं जाना होगा।
  • लाभार्थी का धन और श्रम दोनों बचेंगा।

मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के मुख्य बिन्दु (The main points of the Chief Minister’s Ration Aapke Dwar Yojana)

  • मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार में 16 जिलो के 74 विकासखंड में 7,511 ग्राम के जनजातीय परिवार लाभन्वित होंगे।
  • ग्रामो में वाहन के माध्यम से परिवहन कर राशन सामग्री का वितरण किया जायेगा।
  • वाहन में खाधन्न लोड करते समय उसकी गुणवत्ता का परीक्षण किया जायेगा।
  • परिवहनकर्त्ता को वाहन क्रय के लिए ऋण राशि पर मार्जिन मनी प्रदान की जाएगी।
  • सामग्री तोलने के लिए इलेक्ट्रानिक तौल काटा, माईक, स्पीकर, पी.ओ.एस मशीन रखने, बैठने एवं खाद्यन्न सुरक्षित रखने की सभी व्यवस्थाये होंगी।
  • वाहनों की व्यवस्था के लिए परिवहनकर्ताओ के साथ जिला स्तर पर अनुबंध किया जायेगा। परिवहनकर्ता उसी क्षेत्र के निवासी होंगे।

यह भी पढ़े :

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *