भोपाल Habibganj Railway Station का नाम होंगा, Kamalapati Railway Station
भोपाल : रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेन्ट के अंतर्गत भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Railway Station) अब पूरी तरह से यात्रियों की सुविधा अनुसार बनकर तैयार है। मध्यप्रदेश शाशन परिवहन विभाग की ओर से एक नोट जारी करते हुए बताया है की अब हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Railway Station) का नाम देवी कमलापति रेलवे स्टेशन (Kamalapati Railway Station) होंगा। आने वाली 15 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में इसकी घोषणा और रेलवे स्टेशन का नामकरण करेंगे।
आपको बता दे की यह एक देश का पहला विश्वस्तरीय रेल्वे स्टेशन होगा। जिसमे यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा एहसास होगा। इस स्टेशन को पीपीपी मोड़ में नया रूप से बनाया गया है। जिसकी बनावट हवाई अड्डे की तरह है, जो दिखने योग्य है।
इस हबीबगंज रेलवे स्टेशन को 450 करोड़ रुपये की लागत राशि से तैयार किया गया है। यह भोपाल अत्याधुनिक हबीबगंज रेलवे स्टेशन को निजी क्षेत्र और सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी में परिवर्तन करने वाला विश्वस्तरीय सबसे पहला रेल्वे स्टेशन होगा। इस रेल्वे स्टेशन को आईआरएसडीसी (IRSDC) के माध्यम नवीनीकरण कराया है।
- TAFCOP kya hai आपके नाम पर कितने सिम कार्ड है ? कैसे पता करे ?
- EPF kya hai hindi ईपीएफ क्या है ? पीएफ के फायदे |
कौन थी रानी कमलापति जिनके नाम पर होगा रेलवे स्टेशन का नाम।
16 सदी में भोपाल गोंड शाशको के अधीन था। ऐसा माना जाता है की तत्समय के राजा सूरज सिंह शाह के पुत्र निजामशाह से रानी कमलापति का विवाह हुआ था। और रानी कमलापति ने अपने पुरे जीवन काल में अत्यधिक बहादुरी से आक्रमणकारियों का जमकर मुकाबला किया था। और उन्ही के गौरव को बनाये रखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Railway Station) का नाम बदलकर अब देवी कमलापति रेलवे स्टेशन (Kamalapati Railway Station) करने का निर्णय लिया है।
न्यू हबीबगंज कमलापति रेलवे स्टेशन की विशेषताएं।
- यात्रियों के बैठने के लिए उत्तम व्यवथा और विश्राम रूम।
- अत्याधुनिक नया डिज़ाइन।
- WiFi इंटरनेट की सुविधा।
- ट्रैन के आगमन और प्रस्थान की जानकारी के लिए नए डिजिटल पैनल।
- पार्किंग की व्यवस्था।
- ई-रिक्शा की सुविधा, ताकि अधिक सामान वाले यात्री आसानी से अपने सामान भीतर ला सके और बहार ले जा सके।
- लिफ्ट, टिकट सेंटर, विकलांगो के अनुकूल लिफ्ट एस्केलेटर
- न्यू हबीबगंज रेलवे स्टेशन (HabibGanj New Railway Station) की सुरक्षा और सूचनाओं के लिए अग्नि सुरक्षा, पर्यवेक्षी नियंत्रण और पीए सिस्टम, स्कैनिंग मशीन, सीसीटीवी कैमरे, एक्सेस कंट्रोल, पीए सिस्टम,आधुनिक साइनेज और सूचना डिस्प्ले से जोड़ा गया है।
यह भी पढ़े :